भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल अपने सीमेंस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के द्वारा दिनांक २६ फरवरी से ९ मार्च तक महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी - वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे के संकाय सदस्यों एवं छात्रों को आधुनिक प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षण देने जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गौतम सिंह, आई ए एस, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा किया गया।
श्री गौतम सिंह ने कहा कि, आज हमारा एजुकेशन सिस्टम एवं गवर्नमेंट की योजनाए कौशल आधारित हैं जो की समय की मांग है। इसके द्वारा ही हम अपने ग्रेजुएट्स को जॉब दिला पाएंगे। ट्रेनिंग जब शिक्षा और रोजगार से जुडी होती है तो आप देश विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने सभी छात्रों से कहा कि आज के समय में बड़ी संख्या में उद्योग स्वचालन और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग को महत्व दे रहे हैं। आप भाग्यशाली है की आपको इन हाईटेक लैब्स में ट्रेनिंग मिल रही है। आज देश में स्वरोजगार के क्षेत्र में अपार अवसर उपलब्ध है। स्वरोजगार के माध्यम से आप देश के विकास में सहभागी बनकर दूसरों को जॉब उपलब्ध करा सकतें हैं।
सहायक प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. ऐ.के सराठे ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में प्रो. एम.ए. रिज़वी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता लाला ने किया।
Comments