एकल वादन सुगम में प्रदेश में प्रथम विक्रम का छात्र, ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
उज्जैन। उच्चशिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के 59 सदस्यीय प्रतिभागी और संगतकारों ने उत्सव में हिस्सा लिया। इन लोगों ने 22 सांस्कृतिक विधाओं में हिस्सा लिया। इसमें आठ विधाओं में विश्वविद्यालय के दल को सफलता मिली। एकल वादन सुगम में विश्वविद्यालय के छात्र कुलदीप बरोठ को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला।
संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो एस के मिश्रा ने बताया कि अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव में विवि के प्रतिभागी एकल वादन सुगम (कुलदीप बारेट) प्रदेश में प्रथम स्थान, स्पॉट पेंटिंग ( देवकरन परमार) और मूक अभिनय (प्रदीप, रमजान, शिवराज सिंह, दीपक दुबे, विनय शर्मा) द्वितीय स्थान, पोस्टर मेकिंग ( देवकरन परमार) में वक्तव्य (कर्णगी ठाकुर), वाद- विवाद ( अश्विनी पापटवाला- हार्दिक अग्रवाल), कोलाज ( हर्षद), समूह गान पाश्चात्य विधा में टीम को प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रतियोगिता 23 से 25 फरवरी को जीवाजी में आयोजित हुई। विक्रम का दल 26 फरवरी को वापस उज्जैन लौट आया है। दल प्रबंधक के तौर पर विवि के डीपी जायसवाल और डाॅ. छाया भट्ट शामिल रहे थे।
विश्वविद्यालय की युवा प्रतिभाओं की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें बधाई दी।
Comments