🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । आज आजादी के अमृत काल में शहीद सैनानियों के सम्मान में स्वाधीनता आंदोलन का बुन्देलखण्ड के जलियांवाला गोलीकाण्ड स्मारक स्थल सिंहपुर जिला छतरपुर से श्री अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा बागेश्वरधाम में शहीदों की स्मृति में आयोजित होने वाले महा यज्ञ के लिए कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया।
श्री सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, अगर पूजे न गए शहीद तो ये पंथ कौन अपनायेगा.. इसलिए पूर्वज शहीदों की स्मृति में ऐसे आयोजन सतत होना चाहिए जिससे समाज और युवा पीढ़ी को आज़ादी के लिए बलिदान देने वालों की जानकारी व प्रेरणा मिले।
चरणपादुका सिंहपुर से बागेश्वर धाम के शहीद सैनिक स्मृति यज्ञशाला हेतु कलश यात्रा का आयोजन शंकरलाल सोनी संयोजक, चरण पादुका सेवा समिति, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन छतरपुर के तत्वावधान में तथा श्री बालयोगी योगेश्वर जी, श्रृंगारी महाराज, संतोष गांगेले समाजसेवी, आनंद शर्मा वकील, अरविंद यादव सरपंच, विजय यादव एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
चरण पादुका स्मारक से कलश यात्रा वाहनों के साथ राजनगर खजुराहो बमीठा गंज होकर बागेश्वर धाम पहुँची वहाँ प्रमुख सचिव के साथ श्री सोनी, गांगेले व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कलश शहीद सैनिकों की स्मृति में विशाल महायज्ञ हेतु महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम एवं श्री बाल योगेश्वर महाराज को सौंपे गये।
इस अवसर पर श्री ए.पी. सिंह, प्रमुख सचिव का महाराज व गायक मीका सिंह द्वारा सम्मान किया गया । छत्तरपुर ज़िले के प्रवास के समय श्री सिंह द्वारा नौगाँव में स्व. राजनारायण अग्निहोत्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कलशयात्रा में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी, गांधी आश्रम, जानराय टोरिया से संत महात्मा, ब्रह्माकुमारी बहिनें, वैश्य समाज, विश्वकर्मा समाज, योगा स्पोर्ट्स संघ सहित गणमान्य नागरिक, प्रशासन के प्रतिनिधि मंडल सहभागी रहे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments