उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् - उत्तर क्षेत्र के सौजन्य से दिनांक 20 मार्च 2024, बुधवार को सायंकाल 5:00 बजे माधव भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार मे होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में जागृति कला मंच, नेपानगर - बुरहानपुर के लोक कलाकार श्री मुकेश दरबार समूह द्वारा भगोरिया एवं अन्य लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी।
यह जानकारी देते हुए डीएसडब्ल्यू डॉक्टर सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय एवं कुलसचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा की उपस्थिति में आयोजित होली महोत्सव में समस्त कलाप्रेमी, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
Comments