धनवंतरी महाविद्यालय में फार्माकोविजिलेंस के अंतर्गत ए डी आर एवं भ्रामक विज्ञापन पर अवेयरनेस कार्यशाला संपन्न
उज्जैन। शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय पेरीफेरल फार्माकोविजिलेंस सेंटर में ए डी आर (ऐडवर्स ड्रग रिएक्शन) एवं भ्रामक विज्ञापन पर अवेयरनेस कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शिरोमणि मिश्रा की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे पी चौरसिया की विशेष उपस्थिति में, डॉ संदीप कुमार अडवाल प्रोफेसर फार्मोकोलॉजी एवं डॉ पंकज मिश्रा कोओर्डिनेटर, पेरिफेरल फार्माकोविजीलेंस केंद्र, जबलपुर द्वारा फार्मेकोविजिजेन्स के अंतर्गत एडी आर एवं भ्रामक विज्ञापन के विषय पर विस्तार से महाविद्यालय के छात्रों को बताया।
कार्यशाला में महाविद्यालय के बी ए एम एस एवं पी जी के छात्र उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ सुनीता डी राम (एच ओ डी द्रव्य गुण) एवं डॉ रविंद्र शर्मा, डॉक्टर शिवकुमार मिश्रा, डॉक्टर प्रकाश जोशी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर किंजल देवकर (JRF) ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Comments