खेल स्पर्धा से चुनौतियों का सामना करने की क्षमता बढ़ती है - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 26 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक हरियाणा के पंचकूला में आयोजित आगामी 20वीं राष्ट्रीय माउंटेन साइकिलिंग स्पर्धा के लिये मध्य प्रदेश की टीम का चयन किया गया है। श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा से भोपाल डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस. एन. सिंह द्वारा उक्त राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चयनित एम.टी.बी. टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रस्थान पूर्व भेंट की गई।
इस अवसर पर श्री सिंह, प्रमुख सचिव विधान सभा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उल्लेख किया कि, खेलों से व्यक्ति के जीवन में चुनौतियों का सामना करने की क्षमता तथा शारीरिक दृढ़ता बढ़ती है। माउंटेन साइकिलिंग चुनौतीपूर्ण स्पर्धा है। राष्ट्रीय साइकिलिंग स्पर्धा में भाग लेने जा रहे मध्यप्रदेश के खिलाड़ी मेहनती हैं और मेहनत तथा लगन के साथ कोई भी स्पर्धा जीती जा सकती है। भोपाल साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित संध्या मोर्या, शुभम ठाकुर, अनिकेत गौर, शैलेष कुमार, प्रिंसी नागर, अमोघ सहाय, नरेंद्र मेघानी तथा चेनसिंह राजपूत खिलाड़ियों का परिचय कराकर गतिविधियों की जानकारी दी गई। अंत में प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा इन सभी को राष्ट्रीय स्पर्धा में विजयी बनने के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments