विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
विक्रम विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला की छात्रा ने कथक नृत्य द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम अर्जित किया
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला की छात्रा गौतमी नाइक ने खजुराहो में आयोजित कथक कुंभ में भाग लिया। गौरतलब, है कि खजुराहो में 50 वीं कथक कुंभ का आयोजन किया गया जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला की छात्रा गौतमी नाइक ने इस आयोजन में भाग लिया और कथक नृत्य कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज किया, जिसके लिए उनके प्रसंशा पत्र भी दिया गया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने गौतमी को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सदैव अपने पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान देना चाहिए, विशेषकर गायन, वादन और नृत्य यह व्यक्ति के मन को प्रफुल्लित करता है।
इस अवसर पर माइक्रोबायोलॉजी अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अलका व्यास सहित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा सहित विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा को बधाई दी।
Comments