बेंगलुरू। भारत की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरू में जल संकट है। लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। हालात ये हैं कि कार धोने, गार्डनिंग करने और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कार्यों पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। लोगों को ये भी हिदायत दी गई है कि वो आधी बाल्टी पानी से नहाएं और आधे पानी से टॉयलेट साफ करें।
बैंग्लोर में बढ़ती पानी की समस्या को देखते हुए वहां इंडस्ट्रीज में काम करने बाले इंजीनियर,अन्य ऑफिस स्टाफ जिनका कार्य घर रहकर हो सकता है ने इंडस्ट्रीज एवं सरकार से मांग की है कि, आने बाले २ से ३ महीने तक वर्क फ्रॉम होम की अनुमति प्रदान की जाए। राज्य ने पिछले तीन-चार दशकों में इतना भीषण सूखा नहीं देखा है। सरकार अविलंब इस पर ध्यान दें ।
Comments