विक्रम विश्वविद्यालय के फार्मेसी अध्ययनशाला के शिक्षक डॉक्टर धर्मेश सिसौदिया यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की फार्मेसी संस्थान के शिक्षक डॉक्टर धर्मेश सिसोदिया ने करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सफलतापूर्वक भाग लिया, जिसका विषय इमर्जिंग कटिंग एज रिसर्च एंड इनोवेशन इन फार्मास्यूटिकल लाईफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी विषय था। गौरतलब है कि डॉक्टर सिसोदिया को इस संगोष्ठी में शोध वाचन के लिए "यंग साइंटिस्ट अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर सिसोदिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने विभागाध्यक्ष, विभाग के सहकर्मियों का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने डॉक्टर सिसोदिया को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों को शिक्षाओं को सदैव पठन-पाठन के कार्य से जुड़े रहना चाहिए, इससे विद्यार्थी प्रेरित होते हैं।
इस अवसर पर फार्मेसी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो कमलेश दशोरा, कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ दर्शन दुबे, डॉ प्रवीण खिरवडकर, डॉ नरेन्द्र मड़ेरिया, डॉ अनिश शेख, डॉ तनु भार्गव सहित विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।
Comments