उज्जैन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा फाग उत्सव मनाया गया जिसमें पानी बचाकर सुरक्षित होली खेलने का संदेश दिया गया। उत्सव में समाज की वरिष्ठ महिलाएं उपस्थित थीं। श्रीमती हेमंत कंवर राठौड़ ,गीता बघेल हेमलता दीखित , मंजू तोमर, रेखा चौहान, संगीता जोधा,नेहा चौहान ,अर्पणा गेहलोत, संगीता चौहान,प्रेमकुवर चौहान , भारती तोमर, रानी पवार,आदि उपस्थित थे।
यह जानकारी शहर कार्यकारिणी अध्यक्ष ममता गौंड द्वारा दी गई।
Comments