उज्जैन। ओम शिवोम नृत्यकला संस्थान द्वारा आयोजित 12 दिवसीय समर कैंप का समापन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। ओम शिवोम नृत्यकला संस्थान की निर्देशिका मानसी उपाध्याय ने बताया कि, समर कैंप का आयोजन 15 से 26 अप्रैल तक किया गया था और 27 अप्रैल को समर कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया गया।
समापन समारोह में बच्चों ने इन 12 दिनों में सीखी गई कला को अपने माता-पिता के समक्ष प्रस्तुत किया। समर कैम्प में सेमी क्लासिकल डांस, बॉलीवुड डांस, ड्राइंग और पेंटिंग, कराटे, योगा, जुम्बा, कैलीग्राफी और आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी कलाएं बच्चों को सिखाए गई। 12 दिवसीय समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डी. डी. बेदिया, निदेशक, आईक्यूएसी ने मौजूद रहकर बच्चों का मार्गदर्शन किया और उनका उत्साह बढ़ाया।
ओम शिवोम नृत्यकला संस्थान के संकाय सदस्य सीमा उपाध्याय, हर्षिता उपाध्याय, पूर्णिमा जोशी, अतुल पांडेय, देवेश्वरी सिंह भाटी एवं करीना सोंगरा भी समापन कार्यक्रम में शामिल रहे।
Comments