गौंड एवं उरांव चित्र शैलियों का प्रशिक्षण देंगे प्रसिद्ध कलाकार
उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी म. प्र. संस्कृति परिषद द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन और शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, उज्जैन के सहयोग से विद्यार्थी कलाकारों के लिए दिनांक 3 से 9 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे देश की दो प्रमुख कला शैलियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित इस कार्यशाला में गौंड शैली की प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती रजनी धुर्वे एवं श्रीमती गायत्री मरावी और उरांव शैली की जनजातीय कलाकार श्रीमती आग्नेश केरकेट्टा इन जनजातीय कला रूपों का गहन प्रशिक्षण देंगी।
यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में सभी कलाकार विद्यार्थियों से सक्रिय सहभागिता का अनुरोध किया है।
Comments