अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय शपथ विधि समारोह और प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक 30 अप्रैल को
उज्जैन। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय शपथ विधि समारोह और प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक 30 अप्रैल को उज्जैन में होने जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम बालेश्वर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू जी सरावगी उपस्थित हो रही है साथ ही राष्ट्रीय आंचल प्रमुख सुमन जी मूंदड़ा, राष्ट्रीय बाल विकास प्रमुख इंदु जी गर्ग तथा अंशु जी गुप्ता के विशेष आतिथ्य में श्रीमती राजकुमारिजी बागड़ी प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में अपनी प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ शपथ लेगी। समारोह में 7 पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व पूरे मध्य प्रदेश की 40 शाखाओं से करीब 250 सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी।
संस्था आने वाले वर्ष में पर्यावरण, बाल विकास, महिला सशक्तिकरण नेत्रदान, रक्तदान, त्वचा दान, संस्कार, संस्कृति, साहित्य प्रकल्पों पर कार्य कर समाज व देश में इन सेवा कार्यों से अपना योगदान देगी । यह संस्था 20 राज्यो में 600 शाखाओं के रूप में कार्य कर रही हैं। इस कार्यक्रम को महानंदा नगर शाखा उज्जैन आयोजित कर रही हैं । यह जानकारी प्रांतीय सचिव रुचिका खंडेलवाल और शाखा सचिव भारती नीमा ने दी।
Comments