भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में रक्षा मंत्रालय के गुणता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) की भोपाल यूनिट के क्वालिटी एश्योरेंस ऑफीसर कैप्टन डॉ ओ पी शर्मा ने परस्पर सहयोग के लिए निटर भोपाल के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की लैब्स एवं विभिन्न विभागों को विजिट किया। गुणता आश्वासन महानिदेशालय सशस्त्र सेनाओं को आपूर्ति किए जाने वाले शस्त्रों, गोला-बारूद, उपकरण और भंडार-सामग्री की संपूर्ण रेंज के लिए गुणता सुनिश्चित करता है।
इस अवसर पर निटर निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि, आज हर क्षेत्र में क्वालिटी एक महत्पूर्ण पैमाना बन गया है। आज इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और संबंधित विषयों के स्टूडेंट्स एवं कार्य करने वाले सभी लोगों को क्वालिटी स्टैंडर्ड्स की जानकारी आवश्यक है। निटर भोपाल इस दिशा में प्रयास कर रहा है। आज किसी को भी गुणवत्ता से समझौता करने की कोई आवश्यकता या बाध्यता नहीं है। "चलता हे " अब नहीं चलेगा । निटर भोपाल मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स के साथ किसी भी रूप में कार्य करने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा।
दोनों संस्थानों ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। कैप्टन डॉ ओ पी शर्मा ने निटर भोपाल में ट्रेनिंग ले रहे एमआईटी पुणे के छात्रों से स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज, स्टार्टअप्स एवं डिफेन्स सर्विसेज की जानकारी दी एवं कहा कि, आज का युवा चैलेंजेज को स्वीकार करने को हमेशा तैयार है।
इस अवसर पर निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो पी के पुरोहित, प्रो के के जैन , प्रो ए के सराठे , मेज़र निशांत ओझा , श्री जय सिंह भी उपस्थित थे।
Comments