विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी गुजरात (मुंद्रा) अदानी ग्रुप में दो दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट कर वापस लौटे
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के आई.आई.पी.एस एमबीए विभाग के 37 विद्यार्थी 1 शिक्षक डॉ. टीना यादव एवं अर्थशास्त्र विभाग के 15 विद्यार्थी एवं 2 शिक्षक डॉ. संग्राम भुषण एवं डॉ. दीपा द्विवेदी गुजरात (मुंद्रा) अदानी ग्रुप में दो दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट कर वापस लौटे। यह एक एजुकेशनल ट्रिप थी जो सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने अदानी ग्रुप के कई प्लांट जैसे अदानी विल्मर प्लांट, अदानी सोलर प्लांट, अदानी पोर्ट, अदानी सेज, अदानी थर्मल प्लांट आदि स्थानों का विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया।
इस दौरान कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मियों ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्रीज की बारीकियों को प्रत्यक्ष रुप से दिखाया और समझाया। विद्यार्थियों ने ध्यानपूर्वक सभी तथ्यों को समझा एवं प्रसन्नता व्यक्त की। अंतिम सत्र में विद्यार्थियों से मुंद्रा प्रोजेक्ट उड़ान के हेड जिग्नेश विभांदिक जी ने चर्चा की ।
अंतिम सत्र के विद्यार्थी मयूर पवार, संस्कार तिवारी, खुशी विजयवर्गीय ने चर्चा उपरांत बताया कि, अदानी ग्रुप द्वारा भविष्य में उज्जैन आकर अदानी ग्रुप में चयन संबंधी प्रक्रिया की जावेगी जिस पर सभी विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया। शिविर प्रतिभागिता के संदर्भ में ऑनलाइन फीडबैक लिया साथ ही प्रमाण पत्र भी दिए।
आई.आई.पी.एस विभाग के डायरेक्टर डॉ. एस. के. मिश्रा द्वारा बताया गया कि, विक्रम विश्वविद्यालय से पहली बार एम.पी से बाहर कोई इंडस्ट्रियल विजिट इतने बड़े विद्यार्थियों के समूह के साथ और इतनी बड़ी कंपनी में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई है ।
शिविर के सफल संचालन पर आयोजकों को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय द्वारा डॉ. संग्राम भुषण, डॉ. दीपा द्विवेदी, डॉ. टीना यादव सहित समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
Comments