योग एवं ध्यान तन और मन को स्वस्थ रखने के सबसे अच्छे तरीके हैं - कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
योग एवं ध्यान तन और मन को स्वस्थ रखने के सबसे अच्छे तरीके हैं - कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भैरवगढ़ जेल में महिलाओं के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2024 से 4 मई 2024 तक जेल को महिलाओं के लिए महिला योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस के मिश्र ने बताया कि गौरतलब है कि योग विभाग के विद्यार्थी अलग-अलग जगह पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता रहता है किंतु इस बार विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय के विशेष आग्रह पर यह शिविर भेरुगढ़ जेल की महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का आयोजन कर रही छात्राओं श्रीमती शकुंतला शर्मा और श्रीमती हर्षिता धनक चौहान ने बताया कि उनका उद्देश्य महिलाओं जो सामान्य और विशेष कर शरीर को चुस्त रखने वाले योग का ज्ञान देने का है, जिससे ज्यादातर महिलाएं लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को इस कल्याणकारी कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से सही तरीके से शिक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि योग एवं ध्यान मन को एकाग्र रखने का सबसे अच्छा तरीका है और योग की शिक्षा प्राप्त करना सब का अधिकार है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा विभागाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा और योग विभाग की शिक्षक श्रीमती बिंदु परमार ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
Comments