श्रीरामलला स्वरूप रूपांकन एवं सृजन सम्मान रामनवमी, 17 अप्रैल को
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में रामनवमी के पावन अवसर पर पूर्व परम्परानुसार रूपांकन एवं सृजन सम्मान समारोह का आयोजन वाग्देवी भवन में 17 अप्रैल को प्रातः 10 बजे किया जा रहा है। इसमें ललित कला अध्ययनशाला के विद्यार्थी- कलाकारों द्वारा रंगोली के माध्यम से श्रीरामलला स्वरूप रूपांकन तथा कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थी कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। विशिष्ट उद्बोधन पूर्व कुलपति प्रो रामराजेश मिश्र देंगे। हिंदी अध्ययनशाला, ललित कला अध्ययनशाला और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के इस संयुक्त आयोजन में कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने कलाप्रेमियों और सर्जकों से आत्मीय उपस्थिति का निवेदन किया है।
पारंपरिक रंगोली के माध्यम से ललित कला अध्ययनशाला के विद्यार्थी कलाकारों द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर रामलला स्वरूप का रूपांकन किया जा रहा है। इन विद्यार्थी कलाकारों में पंकज सेहरा, मुकुल, जगबंधु महतो, नंदिनी प्रजापति, लक्ष्मी कुशवाह एवं अक्षित शर्मा सम्मिलित हैं।
Comments