जावरा । श्री कला-मोहन भाषा, साहित्य और संगीत केंद्र द्वारा आयोजित वार्षिक 'माँ कलावती जमड़ा काव्य बीज प्रेरणा सम्मान समारोह' वरेण्य साहित्य मनीषी जन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हिन्दी विभाग के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा और अध्यक्षता कर रहे प्रख्यात लेखक श्री विष्णु बैरागी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना कुंवारी गार्गी-सिद्धि जमड़ा ने प्रस्तुत की।भोपाल की डॉ.वंदना मिश्रा को 2023 का माँ कलावती जमड़ा काव्य बीज प्रेरणा सम्मान प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर रतलाम की श्रीमती रश्मि पंडित को भी यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रथम स्थान पर संयुक्त विजेता रहे इंदौर डॉ.विदित पांचाल के प्रतिनिधि के तौर पर आए उनके माता-पिता को भी शाल, अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने केंद्र की गतिविधियों को साहित्य, संगीत और लोक परंपरा को समृद्ध करने वाली बताया। अध्यक्षता कर रहे ख्यात लेखक श्री विष्णु बैरागी ने छोटे से कस्...