उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के परिसर में स्थित विभिन्न विभागों में मतदाता जागरूकता अभियान 'चलो बूथ की ओर' संचालित किया गया। इसके अंतर्गत विभागों में हस्ताक्षर अभियान, मतदाता जागरूकता शपथ सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विक्रम विश्वविद्यालय के देवास रोड स्थित स्वर्ण जयंती द्वार के समक्ष प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति और पुरातत्व के विद्यार्थियों को कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा, आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो डी डी बेदिया, विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीतसिंह परमार, डॉ गणपत अहिरवार, पुराविद डॉ रमण सोलंकी, डॉ प्रीति पांडेय, डॉ अजय शर्मा, डॉ अंजना सिंह गौड़ आदि सहित अनेक शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित थे।
इसी प्रकार पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा मतदान जागरूकता पर वीडियो फ़िल्म बनाई गई है, जिसे विद्यार्थियों के मध्य प्रसारित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इन विभागों में गणित अध्ययनशाला, प्रा भा इ सं एवं पुरातत्व अध्ययनशाला, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला आदि शामिल हैं।
Comments