अधिक से अधिक विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन और जॉब अवसर उपलब्ध कराना विश्वविद्यालयों का महत्वपूर्ण दायित्व - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जॉब फेयर, करियर मार्गदर्शन और प्रतिभा सम्मान का आयोजन 24 एवं 25 मई को उज्जैन में
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विश्वविद्यालय चलो अभियान के अंतर्गत 24 और 25 मई 2024 को जॉब फेयर, करियर काउंसलिंग और 12 वी में सर्वोच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस करियर काउंसलिंग एवं जॉब फेयर आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को उचित करियर मार्गदर्शन एवं जॉब अवसर दिलाना है। साथ ही युवाओं के भविष्य के लिए करियर की राह आसान करना विश्वविद्यालय का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन दिलवाना विश्वविद्यालयों का महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि ये एक ऐसा अवसर है जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विषय और सभी विभाग एक ही पटल पर आ कर अपने विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान 12 वी में विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित लगभग 280 से अधिक पाठ्यक्रमों और अनेक प्रकार के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध केराई जाएगी।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 24 मई 2024 को प्रातः 11 बजे उद्घाटन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में अखिल भारतीय कालिदास समारोह के अवसर पर आयोजित श्लोक पाठ एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे। 24 एवं 25 मई को आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में अनेक प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन एवं जॉब अवसर प्रदान किए जाएंगे।
Comments