राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन द्वारा द्विमासिक संचेतना समाचार पत्र संतश्री कबीरदास विशेषांक एवं संस्था के पूर्व राष्ट्रीय मुख्य संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख को आदरांजलि तथा विगत माह के समाचारों से परिपूर्ण अंक का विमोचन गत दिवस आभासी पटल पर हुआ।
यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंदरलाल जोशी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 8वां संत श्री कबीरदास जयंती समारोह भोपाल में आयोजन पर विचार विमर्श हुआ जिसमें दि. 23 जून रविवार को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं दोपहर पश्चात राष्ट्रीय पदाधिकारियों का निर्वाचन होंगे। जिसमें आजीवन एवं वार्षिक सदस्य ही आमंत्रित होंगे। सदस्यता हेतु 10/6/24 तक महासचिव से सम्पर्क करें। आगामी सन्त श्री कबीर दास जयंती समारोह एवं संगोष्ठी का पंजीयन शुल्क 800 रूपये तय हुआ। समारोह में संत कबीर अभिनंदन एवं सम्मान प्रदान किये जायेगें । समारोह बैठक के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनसूया अग्रवाल राष्ट्रीय मुख्य संयोजक महासमुंद(छग), डॉ. रमा शर्मा लेखिका साहित्यकार-संपादक हिन्दी की गुंज टोकयो जापान एवं श्री पदमचंद जैन लेखक जयपुर तथा मुख्य वक्ता डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली एवं अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्जैन ने की।
बैठक में प्रधान सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव ने संचेतना समाचार पत्र का आभासी पटल पर लोकार्पण किया तथा विशेषांक की रिपोर्टिंग के बारे में बताया। विशेष अतिथि डॉ. मुक्ति शर्मा कश्मीर, डॉ. अरूणा शुक्ला एवं डॉ. शहेनाज शेख नांदेड, डॉ. मुक्ता कौशिक एवं डॉ. जयासिंह रायपुर, श्वेता मिश्र एवं सुवर्णा जाधव पुणे, डॉ. अशोक कुमार भार्गव एवं डॉ. अनीता तिवारी भोपाल, डॉ. अरूणा सराफ एवं डॉ. कृष्णा जोशी इन्दौर तथा सुधा शिक्षिका चंडीगढ़ आदि उपस्थित रहे। समारोह बैठक का संचालन डॉ. रश्मि चौबे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महिला इकाई ने किया एवं आभार डॉ. अनीता गौतम राष्ट्रीय सचिव आगरा ने माना।
Comments