उज्जैन। रेडक्रॉस सोसायटी एवं प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में रेडक्रॉस डे मनाया जा रहा है। दिनांक: 7 मई 2027 को प्रातः 11:30 बजे प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय करेंगे। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी रेडक्रॉस सोसायटी एवं मानवता को जीवित रखने में रेडक्रॉस सोसायटी के योगदान विषय पर व्याख्यान देंगे।
यह जानकारी देते हुए प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में सभी सुधीजनों से आत्मीय उपस्थिति का निवेदन किया है।
Comments