धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में "योग रखे निरोग" थीम आधारित निःशुल्क योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन। माननीय संभागायुक्त महोदय / अध्यक्ष, महाविद्यालयीन कार्यकारिणी समिति उज्जैन संभाग उज्जैन के निर्देश पर "योग रखे निरोग" थीम पर मंगलनाथ मार्ग स्थित महाविद्यालय परिसर में कनक श्रृंगा ओपन स्टेज तथा भरपूर हरियाली से परिपूर्ण मैदान पर प्रतिदिन निःशुल्क योगाभ्यास प्रशिक्षित योगाचार्य के निर्देशन में प्रातः 06:00 से 07:30 बजे तक उज्जैन शहरवासियों को उत्तम स्वास्थ्य के लिये आयोजित किया जा रहा है।
शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य रक्षा में प्राचीनकाल से ही योग की उपादेयता प्रमाणित है। कोरोना के बाद वर्तमान संदर्भ में हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मोटापा, डायबिटीज तथा कैंसर जैसी व्याधियों की रोकथाम के लिये योगाभ्यास महत्वपूर्ण उपाय है। मंगलनाथ मार्ग पर प्रातः भ्रमण के लिये आने वाले हर आयुवर्ग के पुरूष एवं महिलाओं तथा छोटे बच्चों को आयुर्वेद एवं योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से संस्था द्वारा सतत निःशुल्क योगाभ्यास योग विशेषज्ञ के निर्देशन में कराया जा रहा है साथ ही योगाभ्यास हेतु मेट एवं शीतल जल की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
शहरवासियों से अपील की जाती है कि महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध उपरोक्त सुविधा का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें।
उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया तथा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments