🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । वर्षा ऋतु प्रारंभ के पूर्व से प्रति सप्ताह पौधा रोपण व रोपे गये पौधों की सुरक्षा के संकल्प के साथ शिवाजी नगर बीडीए कॉलोनी निवासी नागरिकों द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत 23 जून से प्रति रविवार पौधा रोपण प्रारंभ किया गया।
शिवाजी नगर अखंड पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति के माध्यम से बी डी ए कॉलोनी के निवासियों द्वारा तुलसी टावर चौराहे से दुर्गा पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे पौधा रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण की पहल बीडीए कॉलोनी बी-4 निवासी प्रो.डॉ प्रतिमा यादव द्वारा पौधों की व्यवस्था एवं गड्ढे तैयार कर की गई । जिनमें प्रथम चरण में आज रविवार को शिवाजी नगर में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा, श्री मुकेश जैमनी, रश्मि जैमनी जी, श्री शिव कुमार व सुमन गौड़ जी, डॉ अनुपमा व राधिका यादव जी, श्री अनुज प्रताप सिंह व अर्चना जी ,दीप्ती जैन जी, श्री जालम सिंह आदि द्वारा सपरिवार पौधा रोपण किया गया एवं इन पौधों की देख रेख व सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments