डॉ प्रभु चौधरी |
उज्जैन (महिदपुर रोड) । महिदपुर रोड संकुल के दो दिग्गज शिक्षक 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति होंगे।। शासकीय संकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिदपुर रोड केन्द्र के वरिष्ठ शिक्षक डॉ प्रभु चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक, माध्यमिक विद्यालय सरवन खेड़ा से एवं श्री अब्दुल रफीक खान, शिक्षक, माध्यमिक विद्यालय, बपैया से दिनांक 31 जुलाई को अपनी सेवाएं पूर्ण करके सेवानिवृत हो रहे हैं।
डॉ प्रभु चौधरी अपने ग्राम कसारी से तहसील, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षक हैं साथ ही राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना जैसा विशाल संगठन खड़ा करके आपने शिक्षा जगत में साहित्य संस्कृति एवं नवाचारों से पूरे राष्ट्र को मार्गदर्शन दिया है । आपको मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के हाथों शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2003 को प्राप्त हुआ है साथ ही अनेक सम्मान अभिनंदन आपको प्रतिवर्ष लगभग 10 प्राप्त हो रहे हैं। आपने अपने जीवन में 41 वर्षों की सेवा में 14 स्थान पर शैक्षणिक सेवाएं प्रदान की है। आपकी शिक्षा के साथ-साथ स्काउटिंग, पर्यावरण, विद्यार्थी सहायता, नवीन सरस्वती शिशु मंदिरों का शुभारंभ एवं संचालन, धार्मिक, सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका रही है। डॉक्टर चौधरी ने अपनी लेखनी से लगभग 8000 लेख देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में एवं स्वयं हिंदी राजभाषा, राष्ट्रभाषा देवनागरी लिपि, कालजयी, स्वामी विवेकानंद आदि की आठ पुस्तक एवं संस्था की पत्रिका का संपादन गत 20 वर्षों से करते आ रहे हैं । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का मुख पत्र संचेतना समाचार के आप संपादक हैं। डॉ चौधरी राष्ट्रीय एवं प्रदेश के संगठनों में पदाधिकारी हैं।
Comments