🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भाेपाल, मंगलवार, 23 जुलाई, 2024। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लक्ष्य को केंद्र में रखकर केन्द्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत किया गया है। यह जन हितैषी बजट है, जिसमें किसान, युवा, गरीब, महिला, मध्यम वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है।
श्री तोमर ने कहा कि, कृषि क्षेत्र के लिए लगभग डेढ़ लाख करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। कृषि में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई), 5 राज्यों में जन-समर्थ आधारित किसान क्रेडिट कार्ड, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा एवं दलहन-तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। ग्रामीण विकास के लिए लगभग ढाइ लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास लोगों को मिलेंगे और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का चाैथा चरण भी देश में प्रारंभ होगा।
श्री तोमर ने कहा कि, यह भारत के भविष्य की नींव रखने वाला बजट है इसके लिए मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को हृदय से धन्यवाद देता हूं। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी एक नई पहचान कायम करेगा।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments