राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत "ग्राम-चक" में वृद्ध सफल आयुर्वेद जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणजनों ने परामर्श एवं निःशुल्क आयुर्वेद औषधियों का लिया लाभ
उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालयीन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यक्रम का शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन को नोडल केन्द्र बनाया गया है। जिसमें राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र एवं उज्जैन के अधीनस्थ क्षेत्रों में विगत 4 माह से महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यकम का निरंतर संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत -
1. वयोमित्र (वृद्धावस्था की देखभाल एवं शारीरिक दुर्बलता, अस्थियों एवं मांसपेशियों से संबंधित रोग),
2. आयुर्विद्या (प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य की दृष्टि से दिनचर्या की गतिविधि से अवगत कराना एवं योगाभ्यास सिखाना साथ ही वहां के शिक्षकों को आयुर्वेदीय औषधियों के पौधों के बारे में जानकारी देकर वृक्षारोपण कराया जाना) आदि कार्य सम्पादित किये जा चुके हैं।
3. सुप्रजा (गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभाल एवं प्रसव कराये जाने हेतु शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय में प्रसव कराने हेतु आश्वस्थ करना साथ ही प्रसव से संबंधित जानकारी उपलब्ध करना) आदि कार्य सम्पादित किये जा रहे है। उक्त कार्य के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे, घर-घर जाकर औषधियों का वितरण साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद जन स्वास्थ्य शिविर के कई आयोजन किये जा चुके हैं।
डॉ. राकेश कुमार निमजे, रीडर एवं विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में आज दिनांक 24.07.2024 ग्रामीण क्षेत्र चक में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 125 रोगियों को परामर्श देकर निःशुल्क औषधियां उपलब्ध कराई गई हैं साथ ही आहार से संबंधित सुझाव, योगा, प्रसव, वृद्धावस्था आदि से संबंधित प्रचार-प्रसार की समग्रियां जनमानस को वितरित की गई।
भविष्य में राष्ट्रीय आयुष मिशन स्वास्थ्य कार्यकम निरंतर सम्पादित होते रहेंगें ताकि जनमानस में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
उक्त चिकित्सा शिविर में डॉ. वैष्णवी आचार्य, डॉ. विजय राठौर, डॉ. मिनल गुप्ता सहयोगी निमित तिवारी, पूजा यादव एवं पायल कौशल आयुर्वेद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा चिकित्सा शिविर को सफल बनाया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments