राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम सोड़ंग योग, वृक्षारोपण एवं छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के उपाये बताये
उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सालयीन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यक्रम का शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन को नोडल केन्द्र बनाया गया है।
जिसमें राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उज्जैन ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र एवं उज्जैन के अधीनस्थ क्षेत्रों में विगत 4 माह से महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन जन स्वास्थ्य कार्यक्रम का निरंतर संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 25.07.2024 को आयुर्विद्या (प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य की दृष्टि से दिनचर्या की गतिविधियों से अवगत कराते हुये उनको योगाभ्यास सिखाया गया। साथ ही घरेलू आयुर्वेदिक औषधियों के पौधों का वृक्षारोपण कराया गया तथा औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई और वहा के छात्र-छात्राओं को त्राओं को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय सोडंग के प्राचार्य श्री प्रेमनारायण परमार ने राष्ट्रीय आयुष मिशन कार्यक्रम की सराहना की है।
उक्त कार्यकम के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार निमजे, रीडर एवं विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन स्वास्थ्य कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओ को इसलिए शामिल किया गया कि योग के माध्यम से छात्र-छात्राएं स्वस्थ रहें और दिनभर की दिनचर्या व्यवस्थिता रूप से बनी रहे साथ ही लुप्त हो रही औषधीय प्रजाति के पौधों को बचाया जा सके जिससे जनमानस में इसस कार्य के प्रति उत्साह बना रहे।
उक्त कार्यकम डॉ. विजय राठौर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता निमित तिवारी का योगदाना महत्वपूर्ण रहा है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।
Comments