एक पौधा अपनी मां के नाम के अंतर्गत हुआ विक्रम विश्वविद्यालय में पौधरोपण
उज्जैन। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर प्रकृति की रक्षा करें।
जिला विधिक प्राधिकरण एवं महिला विकास एवं सर्वधर्म कल्याण समिति के द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में एक पौधा अपनी मां के नाम के अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे।
पौधरोपण कार्यक्रम में छात्रावास परिसर में डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं उपस्थित लोगों द्वारा पौधे लगाए गए। प्रो शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जो पौधा लगा रहे हैं बड़ा होने तक उनकी देखरेख करना अनिवार्य है। कोई भी पौधा जलचर, नभचर, थलचर तीनों प्रकार के जीवों की रक्षा करता है। इस कारण सभी को एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर प्रकृति की रक्षा करें और पर्यावरण को बचाएं। भारत माता जब प्रसन्न और प्रमुदित होती हैं पक्षियों की गूंज सुनाई देती है। जिस स्थान से छोटी-छोटी तितलियां अपने पंख फड़फड़ाती है उस दौरान भारत माता प्रसन्न होती है। इस कारण देश के प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के अभियान के तहत एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाकर भारत माता को प्रसन्नता देना है।
सर्वप्रथम समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रति धाणक ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान एक पौधा अपनी मां के नाम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की संयोजक महिला विकास एवं सर्वधर्म कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति धाणक ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा 5 करोड़ 50 हजार पौधे का जो लक्ष्य है उस लक्ष्य को हमारे द्वारा संकल्प लेकर पूर्ण किया जाएगा। क्योंकि पर्यावरण को प्रदूषण से जो नुकसान हो रहा है उसे नुकसान से बचने के लिए एक पौधा अपनी मां के नाम अभियान के तहत हमारे द्वारा लगातार पौधे लगाकर यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का जो संकल्प है उसे पूर्ण करने में हमारी समिति द्वारा भी योगदान दिया जाएगा और एक पौधा अपनी मां के नाम लगाकर जो मुख्यमंत्री जी का 5 करोड़ 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है, वह जल्दी से जल्दी पूरा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, श्रीमती प्रीति धाणक महिला विकास एवं सर्वधर्म कल्याण समिति अध्यक्ष, श्री हरीश जी धाणक, उपाध्यक्ष महिला विकास एवं सर्वधर्म कल्याण समिति, हर्ष धाणक, उपाध्यक्ष केशव नगर मंडल, हर्षिता धाणक चौहान, प्रोफेसर डॉक्टर डी डी बेदिया, प्रो. डा.धर्मेंद्र मेहता, डा गणपत अहिरवार, डा कमल बुनकर, श्रीमती शकुंतला शर्मा, पत्रकार जगदीश परमार आदि सहित यूनिवर्सिटी के कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments