सभी विभाग एक जुट होकर कार्य करें, तभी विश्वविद्यालय की उन्नति होगी - कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
सभी विभाग एक जुट होकर कार्य करें, तभी विश्वविद्यालय की उन्नति होगी - कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
विक्रम विश्वविद्यालय की महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय भवन में कुलगुरु ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक ली
उज्जैन। नवीन सत्र के आरंभ में विक्रम विश्वविद्यालय के प्रशासन द्वारा कई प्रकार के निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय में कई नए सकारात्मक परिवर्तन हो रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 9 जून 2024 मंगलवार को कुलगुरु प्रोफेसर पांडेय ने महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय भवन में विभागाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए एक जुट हो कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गत कई वर्षों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इस सत्र में भी इसी क्रम को बरकरार रखते हुए हमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने विभागाध्यक्षों से अपील कि वे विद्यार्थियों की उपस्थिति ले और आश्वस्त करें कि विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहें।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया को विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। नवीन सत्र में बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश ले रहे हैं, विश्वविद्यालय भी विद्यार्थियों को हर प्रकार से अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
Comments