भोपाल। राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल के प्रो. संजय अग्रवाल एवं श्रीमती रचना गुप्ता ने अपनी माता जी स्व. सरोज अग्रवाल द्वारा घर में लगाये गए एक आम के वृक्ष से जन्में 5 पौधों को संस्थान परिसर में रोपित किया। स्व. सरोज अग्रवाल पर्यावरण के प्रति काफी सजग थीं और उन्होंने अपने घर पर विभिन्न पेड़-पौधे लगाए थे।
स्वर्गीय श्रीमती सरोज अग्रवाल |
इस अवसर पर संस्थान निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि, आज का कार्यक्रम अपनी माँ के प्रति व्यक्ति की सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान है। "एक पेड़ माँ के नाम" एक बहुत ही अर्थपूर्ण और संवेदनशील अभियान है। हम सभी नियमित रूप से इन रोपित पौधों के विकास की निगरानी की जिम्मेदारी भी निभाएं।
श्रीमती वंदना त्रिपाठी ने कहा कि परिवार के लिए ये एक भावनात्मक क्षण है जब माँ के हाथों से लगाये गए वृक्ष से तैयार पौधे को माँ की ही याद में परिवार द्वारा लगाये जा रहे है। इस अवसर पर प्रो. संजय अग्रवाल के परिवार सदस्य उपस्थित थे।
Comments