प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में प्रवेश लेने के लिए उमड़ी विद्यार्थियों की भीड़
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ी। गौरतलब हैं की गत दो वर्षों से विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में शत प्रतिशत प्रवेश हुए हैं। इस वर्ष भी इस पाठ्यक्रम की सभी सीटें भर गई हैं। विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल सिंह ने बताया कि आगे सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के शिक्षक सदैव इसी प्रयास में रहते हैं कि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग फैसिलिटी भी दी जाए जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि विभाग समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, कॉन्फ्रेंस और ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विभाग के शिक्षकों बधाई देते हुए कहा कि वे सब मिलकर इसी प्रकार से विभाग को उच्च स्तर पर ले जाएँ। विद्यार्थियों को रोजगार याचक नहीं अपितु रोजगार जनक बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने विभागाध्यक्ष एवं विभाग के शिक्षकों को बधाई दी।
Comments