मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की खिलाड़ियों को रु.1,80,000 देने की घोषणा
उज्जैन। उज्जैन के मल्लखंब खिलाड़ियों ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक अचंभित हो गए। श्री अच्युतानंद गुरु अखाड़ा और कालिदास कॉलेज मल्लखंब सेंटर के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 18 खिलाड़ियों के दल ने जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री निवास पर मल्लखंब का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंच से उतरकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उनकी प्रशंसा की। इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री ने प्रत्येक खिलाड़ी को 10,000 रुपए के मान से कुल 1,80,000 रुपए देने की घोषणा की।
विक्रम एवं विश्वामित्र अवार्डी डॉ. आशीष मेहता और राष्ट्रीय खिलाड़ी लीलाधर कहार के नेतृत्व में मल्लखंब दल में शुभम शर्मा, दक्ष कहार, राज तवर, शलोक गहलोत, मयंक कहार, मंथन गहलोत, तन्मय बठानिया, आयुष पटेल, शिवम कहार, सिद्धि विनायक, दयांक गोयल, विनय नाथ, अनुभव तिवारी, विराट निगम और ऋषभ कहार प्रमुख रूप से शामिल थे। दल के साथ मैनेजर मुकेश बठानिया भी उपस्थित थे।
Comments