राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से हुआ सद्भावना दौड़ का आयोजन
उज्जैन। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से सद्भावना दौड़ (महिला एवं पुरुष) का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में प्रथम नरेंद्र सिंह, द्वितीय महेश विश्वकर्मा एवं तृतीय शिवराज सिंह रहे। वहीं महिला वर्ग में दीप शिखा डाबी, द्वितीय भाग्य लक्ष्मी साहू एवं तृतीय करुणा सोलंकी रहीं। इनमें प्रथम स्थान को 2100 रुपए, द्वितीय स्थान 1500 रूपए और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपए के नगद पुरस्कार, ट्रॉफ़ी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को शॉल, श्रीफल और मोमेंटो से कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एस. के. मिश्रा एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक डॉ वीरेन्द्र चावरे द्वारा किया गया। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा तथा विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे द्वारा उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के समक्ष उद्बोधन दिया गया।
कुलगुरु प्रो पांडेय द्वारा क्रीड़ा शिक्षक डॉ भूषण केकरे, श्री अभिषेक शर्मा, श्री प्रवेश यादव, श्री कृष्णपाल सिंह परिहार, श्री दिनेश चौधरी एवं श्री सत्यनारायण गौहर श्री राकेश परमार का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आईक्यूएसी के डायरेक्टर डॉ डी. डी. बेदिया, डॉ गणपत अहिरवार, डॉ संग्राम भूषण, डॉ राज बोरिया, डॉ सलिल सिंह, डॉ कमल बुनकर एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी और प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Comments