योगेश्वर कृष्ण की शिक्षाएँ सर्व समाज के उत्थान के लिए - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । जन्माष्टमी के महा पर्व पर आष्टा ज़िला सीहोर में आयोजित भव्य समारोह के शुभारम्भ कार्यक्रम में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा सपरिवार भाग लिया गया। प्रारंभ में आदरणीय श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव, प्रमुख सचिव एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रतिमा यादव, संचालक का सर्व समाज व आयोजन समिति द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया।
आष्टा सीहोर क्षेत्रीय यादव अहीर समाज के विशेष आमंत्रण पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत आदरणीय श्री अवधेश प्रताप जी, प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा पत्नी डॉ प्रतिमा यादव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित भव्य चल समारोह का शुभारंभ पूजन व कृष्ण झांकी के रथ को रवाना कर किया गया।
इस अवसर पर यदुवंश गौरव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सर्व समाज का महा पर्व है लेकिन अहीर यादव समाज उनका वंशज होने से विशेष गौरवशाली है, यह कर्मयोगी समाज है। योगेश्वर कृष्ण दिव्यता से ओतप्रोत सत्ता और जीवन मूल्यों के प्रवर्तक हैं। उन्होंने आगे कहा कि, श्रीकृष्ण इतिहास नहीं वर्तमान के देव हैं जिन्होंने अपनी लीलाओं के माध्यम से जीवन के सभी पक्षों के उत्थान का संदेश दिया। गोवर्धन पर्वत की पूजा करवाकर जहाँ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया वहीं अति वृष्टि से रक्षा हेतु अपने साथ सभी की उँगली का सहारा लेकर समाज को संगठित शक्ति का संदेश दिया कि यदि संगठित प्रयास किया जाय तो पर्वत उठाने जैसा बड़ा कार्य किया जा सकता है।
श्री अवधेश प्रताप सिंह यादव ने दृष्टांत के साथ कहा कि, श्रीकृष्ण का तत्त्वज्ञान और गीता ज्ञान संपूर्ण मानवता व संसार के कल्याण के लिए है। श्रीमद् भागवत गीता जीवन प्रबंधन का ग्रंथ है, इस पर चलकर मूल्यों के साथ जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। आज हमें श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात् कर समाज व प्रदेश के विकास में योगदान देना चाहिए। इस समारोह का समापन श्रीमती कृष्णा गौर माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चल समारोह समिति अध्यक्ष, पदाधिकारी, नारायणी सेना, बड़ी संख्या में महिला पुरुष जन समूह ट्रैक्टर व वाहनो सहित उपस्थित थे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments