उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कला संकायाध्यक्ष प्रो सोनल सिंह का उनकी अधिवार्षिकी सेवा निवृत्ति पर सारस्वत सम्मान किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अंग वस्त्र, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, श्रीमद्भगवद्गीता एवं मिष्ठान्न अर्पित कर प्रो सोनल सिंह का सारस्वत सम्मान किया।
कार्यपरिषद कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, प्रो उमा शर्मा, प्रो डी एम कुमावत, प्रो गीता नायक, प्रो धर्मेंद्र मेहता, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा, प्रो कमलेश दशोरा, प्रो अंजना पांडेय, प्रो डी डी बेदिया, प्रो सन्दीप तिवारी, डॉ सुरेंद्र सिंह तोमर आदि ने प्रो सोनल सिंह के बहुआयामी व्यक्तित्व और योगदान की चर्चा करते हुए उनके सुख और मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं अर्पित कीं।
कार्यक्रम में प्रो कामरान सुल्तान, प्रो मदनलाल जैन, डॉ क्षमाशील मिश्रा, डॉ पवनेंद्रनाथ तिवारी, डॉ द्वारिका हरदेनिया आदि सहित अनेक शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments