उज्जैन : संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से, प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित 'संजा लोकोत्सव 2024' में एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी 22 सितंबर 2024, रविवार को प्रातः 10:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक कालिदास संस्कृत अकादमी, कोठी रोड, उज्जैन में होगी।
इस वर्ष का विषय 'भारतीय लोक और जनजातीय भाषा, साहित्य एवं संस्कृति: विविध परम्पराएँ, नवाचार और विधाएँ' है। संगोष्ठी में विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है ताकि वे अपनी विचारधाराओं और अनुसंधानों को साझा कर सकें।
मुख्य समन्वयक प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, हिन्दी अध्ययनशाला, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन (म.प्र.) ) और डॉ. जगदीश चंद्र शर्मा (प्रोफेसर, हिंदी अध्ययनशाला, एवं विभागाध्यक्ष, ललित कला संगीत एवं नाट्य अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म प्र)) ने इस अवसर पर सभी संबंधित व्यक्तियों से सक्रिय सहभागिता की अपील की है। विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क विवरण भी प्रदान किया गया है।
संगोष्ठी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
Comments