राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं पूना कॉलेज पुणे का संयुक्त तत्वावधान में 38वाँ राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव दि. 28 व 29 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि राष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा का समापन समरोह एवं पूर्व शिक्षाविद् डॉ. शहाबुद्दीन शेख की स्मृति में हिन्दी भाषा एवं नागरी लिपि के प्रचार-प्रसार में सक्रिय 2 साहित्यकारों को अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा प्रदान किये जावेंगे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ सत्र 28 सितम्बर शनिवार दोपहर 3 बजे हिन्दी अध्ययनशाला पूना कॉलेज पुणे में होगा। समारोह की अध्यक्षता डॉ. इकबाल शेख प्राचार्य पूना कॉलेज पुणे करेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. सदानंद भोसले अध्यक्ष हिन्दी विभाग सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे, एवं डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन मुख्य वक्ता डॉ. शहेनाज शेख प्राध्यापिका एवं राष्ट्रीय महासचिव नांदेड, विशिष्ट वक्ता डॉ. अनसूया अग्रवाल प्राचार्य महासमुंद छग एवं डॉ. अरूणा शुक्ला उपप्राचार्य नांदेड रहेंगे। संगोष्ठी का विषय-भारतीय भाषाओं की एकता और देवनागरी लिपिःशक्ति और संभावनाएं पर रहेगा।
प्रस्तावना डॉ. प्रभु चौधरी संयोजक नागरी लिपि परिषद इकाई मध्यप्रदेश प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी संचालक डॉ. रश्मि चौबे राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शाकिर शेख अध्यक्ष हिन्दी विभाग पूना कॉलेज पुणे प्रदान करेंगे।
Comments