उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (आईआईपीएस) MBA विभाग में शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया और शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि, यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर होता है, क्योंकि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और जीवन की सच्ची शिक्षा प्रदान करते हैं।
विभाग के डायरेक्टर डॉ. एस. के. मिश्रा ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकगण डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. टीना यादव, डॉ. नेहा वर्मा, डॉ. निधि चौहान और कर्मचारी सुनील मालवीय भी उपस्थित थे।
Comments