उज्जैन। उज्जैन के श्री चिंतामण गणेश मंदिर में गुरुवार, 05 सितम्बर 2024 को श्री रामदेव बाबा की जयंती (भादवा दूज) के पावन अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। मंदिर के प्रांगण में विशेष आरती आयोजित की गई और महाप्रसादी का वितरण किया गया।
महा प्रसादी वितरण का कार्य गुलाब सिंह गुंदिया (चिंतामण) परिवार और देव टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया (प्रधान सम्पादक - बेखबरों की खबर), ने भी अपने परिवार के साथ दर्शन करने आई माँ, बहन-बेटियों को साड़ियों का वितरण कर उनके जीवन में सुख-शांति की कामना की। यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण था, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए और एक साथ इस पावन पर्व को मनाया। इस दौरान श्रीमती रानी राधेश्याम चौऋषिया, श्री शुभम चौऋषिया, श्री सिद्धीविनायक चौऋषिया आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Comments