विजेता रही शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की टीम, उपविजेता शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन
उज्जैन। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग विक्रम विश्वविद्यालय के द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय बैडमिंटन (पुरुष) प्रतियोगिता एरिना महानंदा नगर बेडमिंटन हॉल में आयोजित किया गया। 24 सितम्बर 2024 को आयोजित स्पर्धा में विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित कर शुभकामनाएं दीं। विशेष अतिथि वित्त अधिकारी श्री जयेश तोमर रहे। स्वागत भाषण शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक डॉ वीरेंद्र चावरे दिया।
कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ वीरेंद्र चावरे एवं वित्त नियंत्रक श्री जयेश तोमर द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
विजेता अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की टीम रही। टीम में हीरक सोनी, संस्कार चौरसिया, यश यादव, हर्ष बघेल, वेदांत सिंह चौहान विजेता रहे। उपविजेता शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन की टीम रही। टीम में अंकित गुप्ता, युवराज सिंह राठौड़, देवेन्द्र परमार, पुरषोत्तम उपविजेता रहे।
इस अवसर पर श्री संजीत राय, श्री रचित चौहान, एम एस मंसूरी, डॉ के पी नरूका, श्री विजय देवल, श्री दिव्य रतन गौतम, डॉ आयुषी सूर्यवंशी, श्री योगेश बंदेवार, डॉ भूषण केकरे, श्री विक्रम डाबी, श्री प्रवेश यादव, श्री कृष्ण पाल सिंह परिहार, श्री दिनेश चौधरी, श्री अतुल सूर्यवंशी, श्री अरविंद नागर एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन डॉ भूषण केकरे ने किया।
Comments