उज्जैन। 27 सितंबर 2024 को विक्रम विश्वविद्यालय परिसर के प्रौद्योगिकी विभाग में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालयों के लगभग 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुरुष वर्ग में विजेता विक्रम विश्वविद्यालय का दल रहा, जबकि उपविजेता माधव विज्ञान महाविद्यालय का दल बना। महिला वर्ग में भी विजेता विक्रम विश्वविद्यालय का दल रहा, जबकि उपविजेता शासकीय कन्या महाविद्यालय उज्जैन का दल रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एस. के. मिश्रा और विशिष्ट अतिथि डॉ. सलील सिंह, विभागाध्यक्ष प्राणीकी अध्ययनशाला रहे। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक डॉ. वीरेंद्र चावरे और प्रो. एस. के. मिश्रा ने कार्यक्रम में संबोधित किया।
कार्यक्रम में चिफ आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह, रोहित परमार, निष्ठा कुशवाह, तथा जिला के अन्य महाविद्यालयों के प्रशिक्षक और दल व्यवस्थापक भी शामिल हुए, जिनमें डॉ. के.पी. नरूका, संजित राय, डॉ. एस.एम. मंसूरी, श्रीमती अनुराधा परमार, श्रीमती नीतू पाटीदार, विजय देवल, और श्रीमती आयुषी सूर्यवंशी शामिल हैं।
Comments