विषय विशेषज्ञ विद्वानों और अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध लोगों से मिलने से विद्यार्थियों का लाभ होगा एवं उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा
विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन। विदेश मंत्रालय के सहायक सचिव डॉक्टर रमेश चंद्रा ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए डॉक्टर चंद्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को हर पल सीखते रहना चाहिए और जीवन में अपने लक्ष्य को पाने के लिए संकल्पित रहना चाहिए। उन्होंने कहा कहा कि भारत वर्ष की उन्नति में युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है और आगे भी भारत के विश्व गुरु बनने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि युवा दृढ़ संकल्पित रहें और ऐसे कार्य करें जो समाज एवं देश के लिए हितकारी हों।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने विषय के विशेषज्ञ विद्वानों से विद्यार्थियों का संपर्क होते रहना चाहिए। इससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ नया और उपयोगी सीखने को मिलता है जो उनके लिए हितकारी होता हैं। इसलिए शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे विशेषज्ञों से विद्यार्थियों का संवाद करवाएँ रहें। इससे विद्यार्थी लाभान्वित होते रहेंगे।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉक्टर सलिल सिंह सहित विभाग के अन्य शिक्षक उपस्थित थे। यह जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने दी।
Comments