शिक्षक एवं माता-पिता की सीख जीवन के लिए मूल्यवान - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल । रोटरी क्लब भोपाल मिडटाउन द्वारा 11वीं इंटर स्कूल जनरल नॉलेज क्वीज एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम राज्य संग्रहालय श्यामला हिल्स स्थित सभागार में किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा रहे।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने उद्बोधन में कहा कि, गुरुओ का मार्गदर्शन व माता-पिता की सीख बच्चों के जीवन के लिए मूल्यवान है। श्री सिंह ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दृष्टांत देते हुए कहा कि, विद्यार्थियों को जीवन के लक्ष्यों की यात्रा में अपने आप को अकेला नहीं समझें, उनके साथ माता-पिता एवं शिक्षक संबल हेतु सदैव रहते हैं । उन्होंने रोटरी क्लब के समाजसेवा कार्यों की सराहना भी की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री श्याम सुंदर बंसल जी सेवा निवृत एवं पूर्व संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री राकेश दुबे जी काउंसलर एडल्ट लिटरेसी मध्य प्रदेश, श्री जॉली कुरियन - डिस्ट्रिक्ट चेयर बेसिक एजुकेशन एवं लिटरेसी रहे।
यह कार्यक्रम विगत 11 वर्षों से रोटरी क्लब भोपाल मिडटाउन करता आ रहा है।
विजय प्रतिभागी रहे
प्रथम स्थान जवाहरलाल नेहरू स्कूल के सुभ्रजित साहू एवं सुहानी नाहर ।
द्वितीय स्थान शारदा विद्या मंदिर की प्रिंसी सिंह एवं आध्या जैन ।
तृतीय स्थान सेंट मैरी स्कूल के पीयूष त्रिपाठी एवं आदर्श नेगी।
इस अवसर पर 19 विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा नामित 35 शिक्षकों का सम्मान रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के नेशन बिल्डर अवार्ड प्रमाण पत्र के साथ मुख्य अतिथि, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ प्रीति उपाध्याय, एवं विशिष्ट अतिथियों तथा रोटरी के गणमान्य सदस्यों द्वारा किया किया गया।
इस अवसर पर रोटरी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन आलोक बिल्लौरे, रोटेरियन जिनेंद्र जैन, रोटेरियन धीरेंद्र दत्त, रीजनल कोऑर्डिनेटर रोटेरियन संजय निगम, सहायक मंडल अध्यक्ष रोटेरियन मनीष अग्रवाल एवं भोपाल और सीहोर के विभिन्न क्लबों से पधारे अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
प्रमुख अतिथि श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं गुरु सम्मान के लिए पधारे शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका को इंगित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
क्विज अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर एवं क्विज मास्टर की भूमिका में सूयश सिंह, पालकी छाजेड़, विधि सोभानी रहे।
कार्यक्रम का संचालन शुभ्रांशु उपाध्याय एवं रुचिता अग्रवाल द्वारा किया गया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments