निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस भेंट में निटर भोपाल के विस्तार केंद्र रायपुर, में इमर्जिंग एवं फ्यूचर टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में अनुसंधान, नवाचार और कौशल पार्क की स्थापना पर विस्तृत चर्चा की गयी। निटर भोपाल ने विस्तार केंद्र रायपुर में ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अल्पकालिक पाठ्यक्रम, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव दिया जो कि क्रेडिट बेस्ड रहेंगे।जिसकी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रूचि लेते हुए निटर की प्रशंसा की।
विस्ता केंद्र उद्योग की मांगों और नियामक मानकों को पूरा करते हुए कुशल ड्रोन पायलटों और तकनीशियनों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। यह प्रस्ताव भारत सरकार की ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने और 2030 तक भारत को ड्रोन के लिए प्रमुख वैश्विक केंद्र बनाने की पहल के अनुरूप है। एनआईटीटीटीआर भोपाल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), व भिलाई प्रौद्योगिकी संस्थान, (बीआईटी) रायपुर के साथ सेमी-कंडक्टर तथा ड्रोन तकनीक में अनुसंधान, नवाचार और कौशल केंद्र के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षरित किये।
इस अवसर पर बीआईटी, रायपुर के प्रिंसिपल डॉ.श्री राम कृष्णा मिश्रा, एनआईटी, रायपुर के निदेशक डॉ.एन.वी रमण राव, एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी, प्रो. पराग दुबे . प्रो. सुब्रत रॉय उपस्थित थे।
Comments