पौधरोपण सामाजिक हित का कार्य है, सामाजिक हित के कार्य करना एक शिक्षित व्यक्ति की पहचान होती है - कुलगुरु प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय
विद्योत्तमा छात्रावास में नेस्ट भारत संस्था द्वारा किया गया पौधरोपण
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विद्योत्तमा छात्रावास में नेस्ट भारत संस्था द्वारा पौधरोपण किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में गत तीन वर्षों में विभिन्न शासकीय और गैर-शासकीय संस्थाओं को मदद से लगभग 30,000 से अधिक पौधों का रोपण हुआ हैं। इसी शृंखला में रविवार दिनांक 22 सितंबर को विक्रम विश्वविद्यालय स्थित विद्योतमा छात्रावास में नेस्ट भारत संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा का अर्थ हैं कि विद्यार्थी सामाजिक कार्य के लिए तत्पर रहें और समाज हित से जुड़े रहें। विद्यार्थियों को समाज के हित से जोड़ना शिक्षा का मूल कार्य होता है, अतः विद्यार्थियों को ऐसे कार्यों से जुड़े रहना चाहिए जो पर्यावरण और समाज का हित करे। पौधरोपण आज के पर्यावरण की आवश्यकता है जिससे वातावरण में ऑक्सीजन की कमी न हो, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु अंकुर अभियान, ग्रीन ग्रेजुएट जैसे अभियान शुरू किए गए हैं, विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा इस जिम्मेदारी को समझें और आगे बढ़ें।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय ने सदैव पर्यावरण संरक्षण में अपना दायित्व निभाया है और आगे भी निभाता रहेगा। इस अवसर पर प्रोफेसर डी डी बेदिया और छात्रावास को वार्डन डॉ अंजलि श्रीवास्तव सहित छात्रावास की बालिकाएं उपस्थित थीं।
Comments