अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन अवसर - डॉ. भारल
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की वाणिज्य अध्ययन शाला में युवा उत्सव 2024 के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र कुमार भारल ने की, जिन्होंने युवा उत्सव के महत्व को बताते हुए कहा कि, इसमें सहभागिता कर अकादमिक के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ा सकते है। विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह एक बेहतरीन अवसर बताया और सभी को शुभकामनाएं दीं। डॉ. भारल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के उत्सव न केवल उनकी रचनात्मकता को उजागर करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल भी प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे इन अवसरों का सदुपयोग करें और अपने करियर में आगे बढ़ें।
युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अनुभा गुप्ता ने जानकारी दी कि विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई हैं, जिनमें से चयनित विद्यार्थी अंतर विभागीय स्तर पर अपने विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे: वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में परी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कनन सगतानी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विपक्ष में शशांक लश्करी ने प्रथम और हितांशी सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में हितांशी सोनी ने प्रथम और विधि शुक्ला ने द्वितीय स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में हर्षिता नागर ने प्रथम और हर्षिता पवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में हितांशी सोनी ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता नागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में भी हर्षिता नागर ने प्रथम स्थान हासिल किया। वादन प्रतियोगिता में हर्ष दशलानिया ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रतीक बडोले ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एकल गायन सुगम प्रतियोगिता में दिव्यांश शर्मा, दिया राजपूत, और एन डेविड ने भाग लिया, जबकि शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में दिव्यांश शर्मा और पृथ्वीराज गौतम ने हिस्सा लिया। एकल पाश्चात्य गायन में एन डेविड ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि समूह गायन पाश्चात्य में एन डेविड और शेरन डेविड ने भाग लिया। अंत में, एकल शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में पाशवी आचार्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
सभी चयनित विद्यार्थी विभाग का गर्व से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर डॉ. आशीष मेहता, डॉ. नेहा माथुर, डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. कायनात तंवर, डॉ. परिमिता सिंह, डॉ. रुचिका खंडेलवाल तथा ऑफिस स्टाफ प्रवीण शर्मा, मुकेश बाठनिया, और सुनील मालवीय भी उपस्थित थे।
Comments