राजयोग निजी व व्यवसायिक जीवन में संतुलन के लिए बहुत ही उपयोगी : श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
माउंट आबू । माउंट आबू में राजयोग एजुकेशन व रिसर्च फाउंडेशन ब्र.कु.ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित बृहद आध्यात्मिक समागम कार्यक्रम में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा पत्नी डॉ प्रतिमा के साथ शामिल हुए।
इस तीन दिवसीय समागम में देश विदेश से क़रीब 28000 प्रबुद्ध साधक शामिल हुए।
इस आयोजन में राज योग की गहन अनुभूति के साथ वर्तमान समय में आध्यात्मिक सशक्तिकरण हेतु प्रसिद्ध अनुभवी राजयोगी वक्ताओं द्वारा जीवन में दिव्यता कैसे लायें, प्रभु पसंद और लोक पसंद कैसे बनें, अव्यक्त स्थिति द्वारा परमात्मा से मिलन आदि विषयों पर वरिष्ठ राजयोगी बृजमोहन भाई, मृत्युंजय भाई, राजयोगिनी ऊषा दीदी, जयंती दीदी, बी के सूरज भाई द्वारा गीता ज्ञान और स्व-परिवर्तन से विश्व परिवर्तन पर प्रभावी उद्बोधन दिये गये।
इसी आयोजन में मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह को कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट दायित्व व देश प्रदेश के लिए असाधारण योगदान हेतु दिल्ली में हाल में प्राप्त सिविल सेवा के प्रतिष्ठित अशोक अवार्ड 2024 के लिए डायमंड हॉल में सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर श्री अवधेश प्रताप सिंह, जो स्वयं राजयोग का अभ्यास करने के साथ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विद्यार्थी हैं, के द्वारा अध्यात्म व राजयोग के निजी एवं व्यवस्यायिक जीवन में उपयोग के संबंध में अनुभव युक्त विचार रखे गये।
प्रमुख सचिव श्री सिंह ने बताया कि, गीता का राजयोग न केवल सहज है बल्कि आध्यात्मिक उन्नति और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में संतुलन के लिए बहुत ही उपयोगी है इसका वे स्वयं अपने निजी व कार्यक्षेत्र में उपयोग करते हैं।
तदुपरांत प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा शांतिवन परिसर आबू में ब्र.कु.ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासक शतायु पूर्ण करने वाली दादी डॉ रतनमोहिनी जी का सम्मान कर महासचिव राजयोगी बृजमोहन भाई जी, वरिष्ठ राजयोगी सूरज भाई, राजयोगिनी ऊषा दीदी, ऑस्ट्रेलिया से आये राजयोगी चार्ली हॉग से भेंट कर चर्चा की गई।
इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, चीन, नेपाल सहित अनेक देशो एवं भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आये महिला-पुरुष साधक, न्यायिक व अन्य सेवाओं के अधिकारीगण, बड़ी संख्या में राजयोगी भाई बहिन उपस्थित रहे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments