उज्जैन। 16 अक्टूबर 2024 को शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर डॉ. प्रकाश जोशी एवं इंद्रा नगर मित्र मंडली द्वारा इंदिरा नगर में 27वां निःशुल्क दमा रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। पिछले 27 वर्षों से डॉ. जोशी दमा रोगियों के लिए इस शिविर का आयोजन कर रहे हैं।
इस बार शिविर का आयोजन एलआईजी 2-172 में किया गया, जहां गुजरात, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से भी रोगियों ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया। शिविर में 450 से अधिक रोगियों ने निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श लिया।
शरद पूर्णिमा की रात औषध युक्त खीर का निर्माण चंद्रमा की रोशनी में किया गया। आयुर्वेद के त्रिदोष सिद्धांत के अनुसार दमा के रोगों में वात, पित्त और कफ का संतुलन आवश्यक है। शरद ऋतु में पित्त दोष का प्रकोप होता है, इसलिए रोगियों को रात्रि जागरण करवा कर औषध युक्त खीर का सेवन कराया गया।
इस दौरान बाल भक्त हनुमान मंडल द्वारा सुंदरकांड का गायन किया गया और आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भजन संध्या का आयोजन किया।
शाम 7 बजे से महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. निरंजन सराफ और एमडी छात्रों ने 400-450 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे औषध युक्त खीर का वितरण किया गया और सूर्योदय के बाद 50 रोगियों ने कर्णवेधन चिकित्सा का लाभ भी लिया।
इस शिविर के आयोजन में उज्जैन नगर प्रशासन एवं शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
Comments