🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
माउंट आबू । माउंट आबू में राजयोग एजुकेशन व रिसर्च फाउंडेशन ब्र.कु.ईश्वरीय विश्व विद्यालय समाज सेवा प्रभाग के कार्यक्रम में श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधान सभा ने रोटरी आदि संस्थाओं में समाज सेवा के अनुभवों के आधार पर कहा कि, वर्तमान में वातावरण सोशल मीडिया के साथ अनेक प्रकार के प्रदूषणों से युक्त होने से समाज से कुरीतियाँ मिटाने, नशा मुक्ति या युवाओं को निराशा हताशा से निकालने आदि समाज सेवा के कार्य तभी प्रभावी रूप से हो सकते है जब व्यक्ति या युवा आंतरिक रूप से सशक्त हो। आत्मबल कमजोर होने से व्यक्ति चाहते हुए भी अपने में परिवर्तन नहीं कर पाते, इसके लिए अध्यात्म की शक्ति ज़रूरी है। अध्यात्म या परमात्म शक्ति से जुड़कर व्यक्ति के मन को ताक़त मिलती है जिससे संस्कार परिवर्तन होते हैं और आज यही समय की माँग है, इसी से समाज की सही अर्थों में सेवा हो सकती है। इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं रोटरी, लायन, जेसी के पदाधिकारियों को राजयोग से जोड़ना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राजगोगी अवतार भाई, राष्ट्रीय संयोजक एवं राजयोगिनी शैलजा दीदी, ज़ोन संयोजक समाजसेवा प्रभाग द्वारा विस्तार से समाज सेवा प्रभाग के उद्देश्य व सेवा कार्यों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नेपाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये संस्थाओं के प्रतिनिधि, ब्रह्माकुमारी समाजसेवा प्रभाग सदस्य व पदाधिकारी बड़ी संख्या में राजयोगी भाई बहिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीके राकेश भाई रोटरी पदाधिकारी द्वारा किया गया।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments